विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

यूक्रेन पर शांति प्रक्रिया की बातचीत के लिए रूस पूरी तरह तैयार: क्रेमलिन

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन संकट को सुलझाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का प्रस्ताव बातचीत के लिए एक मजबूत आधार बन सकता है।
Sputnik
पेसकोव ने कहा, "इस्तांबुल में बातचीत रूस की किसी गलती के बिना रोक दी गई थी। इस प्रक्रिया में यूक्रेनी पक्ष ने रुकावट डाली थी।"
उन्होंने बताया कि रूस राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से अपना मकसद पूरे करने में दिलचस्पी रखता है।
यूक्रेन संकट
ब्रिटेन ट्रम्प शांति योजना को कमजोर करने के लिए अपनी योजना तैयार कर रहा है: रूसी विदेश खुफिया सेवा
विचार-विमर्श करें