भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

रूसी रक्षा मंत्री बेलौसोव भारत पहुंचे, करेंगे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर वार्ता

रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान वे रूस-भारत सैन्य और तकनीकी सहयोग पर अंतर-सरकारी आयोग की 22वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। इसकी जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने दी।
Sputnik

मंत्रालय के बयान में कहा गया, "रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव कामकाजी यात्रा पर भारत गणराज्य पहुंचे हैं। वे सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग से जुड़ी रूस-भारत अंतर-सरकारी आयोग की 22वीं बैठक में भाग लेंगे।"

इस बैठक में दो देशों के बीच अब तक हुए संयुक्त कार्यों की समीक्षा की जाएगी, भविष्य के लिए नए सहयोग क्षेत्रों पर चर्चा होगी और वैश्विक तथा क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मौजूदा मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
भारत-रूस संबंध
भारत-रूस शिखर सम्मेलन: एजेंडा में व्यापार, रक्षा और मोबिलिटी समझौते शामिल
विचार-विमर्श करें