मंत्रालय ने बताया कि सबसे अधिक मानव रहित हवाई वाहन (UAV) ब्रांस्क क्षेत्र के ऊपर मार गिराए गए, जहाँ वायु रक्षा बलों ने 16 यूएवी को इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया।
इसके अलावा कलुगा क्षेत्र में दो ड्रोन नष्ट किए गए। वहीं बेल्गोरोद और मास्को क्षेत्र में क्रमशः एक-एक मानव रहित हवाई वाहन मार गिराए गए।