विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूस और यूएई ने दुबई में फोरम के दौरान कई व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए

फोरम के आयोजक ने Sputnik को बताया कि दुबई में पहला रूस-UAE व्यापार फोरम रूस और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच कई समझौतों के साथ खत्म हुआ।
Sputnik
रूस-एमिरेट्स बिज़नेस काउंसिल (REBC) और रोसकॉन्ग्रेस फाउंडेशन ने रूसी उद्योग और व्यापार मंत्रालय तथा मैराथन इन्वेस्टमेंट ग्रुप के सहयोग से इसका आयोजन किया जिसमें 500 से ज़्यादा लोग शामिल हुए।

इसमें रूस और UAE की बड़ी कंपनियों और इन्वेस्टमेंट फंड के प्रमुख, दोनों देशों के संबंधित मंत्रालय और तकनीक से जुड़े स्टार्टअप शामिल थे।

REBC ने कहा, "फोरम के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जो आने वाले सालों में रूसी और UAE के उद्यमियों के बीच बातचीत को आकार देने में मदद करेंगे।"

भारत-रूस संबंध
भारत और रूस के बीच व्यापार सहयोग की संभावनाएं लगभग असीमित: रोसकांग्रेस
विचार-विमर्श करें