विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूस को इलाके में तनाव बढ़ता दिख रहा है: वेनेजुएला के पास बिगड़ते हालात पर क्रेमलिन

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को वेनेजुएला के आसपास बढ़ते हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रूस को क्षेत्र में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं।
Sputnik

पेसकोव ने संवाददाता से कहा, "हम इलाके में तनाव बढ़ता देख रहे हैं, और हम इसे बहुत खतरनाक मानते हैं।"

रूसी अधिकारी ने कहा कि रूस इलाके के सभी देशों से वेनेजुएला के आसपास हालात के अचानक बिगड़ने से बचने के लिए संयम बरतने की अपील करता है।
पेसकोव ने आगे कहा, "वेनेजुएला हमारा साथी है, हमारा पार्टनर है। हमारे लगातार संपर्क में, जिसमें, आप जानते हैं, सबसे ऊंचे लेवल पर संपर्क भी शामिल है।"
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला सरकार ने अपनी नौसेना को आदेश दिया है कि वह पेट्रोलियम से जुड़े उत्पादों ले जा रहे जहाजों को पोर्ट से सुरक्षा प्रदान करे। ऐसा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रतिबंधित तेल टैंकरों को टारगेट करने वाले योजनाबद्ध नाकाबंदी के ऐलान के बाद किया गया है।
विश्व
अमेरिका वेनेजुएला के तेल पर अपने 'ऊर्जा अधिकार' वापस लेना चाहता है: ट्रंप
विचार-विमर्श करें