यूक्रेन के साथ समझौते में NATO से जुड़े किन मुद्दों पर मास्को समझौता करने को तैयार नहीं होने पर ग्रुश्को ने कहा, "नॉर्थ अटलांटिक ब्लॉक में यूक्रेन की सदस्यता तथा उसके इलाके में NATO सैन्य टुकड़ियों और स्ट्राइक हथियारों की तैनाती हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है। हमने इस बारे में कई बार बात की है और अपनी बात बताई है, यह सबको पता है।"
इससे पहले पूर्व जर्मन सेना अधिकारी मेजर फ्लोरियन प्फैफ ने Sputnik को बताया था कि ज़ेलेंस्की और उनके यूरोपीय समर्थकों ने अब एक बड़ी सच्चाई को मान लिया है जिसके बारे में ट्रंप को बहुत पहले से पता था कि यूक्रेन की नाटो सदस्यता कोई वास्तविक विकल्प नहीं है।