विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

यूक्रेन में NATO सैनिकों की तैनाती पर रूस कोई समझौता नहीं करेगा: विदेश मंत्रालय

रूस के उप विदेश मंत्री अलेक्जेंडर ग्रुश्को ने Sputnik को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रूस यूक्रेन में NATO सैनिकों, स्ट्राइक हथियारों की तैनाती या यूक्रेन की NATO सदस्यता पर कोई समझौता नहीं करेगा, यह बिल्कुल मंजूर नहीं है।
Sputnik

यूक्रेन के साथ समझौते में NATO से जुड़े किन मुद्दों पर मास्को समझौता करने को तैयार नहीं होने पर ग्रुश्को ने कहा, "नॉर्थ अटलांटिक ब्लॉक में यूक्रेन की सदस्यता तथा उसके इलाके में NATO सैन्य टुकड़ियों और स्ट्राइक हथियारों की तैनाती हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है। हमने इस बारे में कई बार बात की है और अपनी बात बताई है, यह सबको पता है।"

इससे पहले पूर्व जर्मन सेना अधिकारी मेजर फ्लोरियन प्फैफ ने Sputnik को बताया था कि ज़ेलेंस्की और उनके यूरोपीय समर्थकों ने अब एक बड़ी सच्चाई को मान लिया है जिसके बारे में ट्रंप को बहुत पहले से पता था कि यूक्रेन की नाटो सदस्यता कोई वास्तविक विकल्प नहीं है।
विश्व
यूरोपीय संघ ने 2026-27 के लिए यूक्रेन को 90B यूरो की मदद मंज़ूर की: यूरोपियन परिषद
विचार-विमर्श करें