विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति ने पुतिन के आवास पर यूक्रेन ड्रोन हमले की कोशिश की निंदा की

ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने रूस के नोवगोरद इलाके में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हाल ही में हुए ड्रोन हमले की कड़ी निंदा की है।
Sputnik

बयान में कहा गया, "एक टेलीफोन बातचीत के दौरान, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति ने नोवगोरद इलाके में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की कड़ी निंदा की।"

इसमें कहा गया कि पुतिन के आवास पर यूक्रेनी सेना के हमले से यूक्रेन में शांति के लिए बातचीत की प्रक्रिया में रुकावट आ रही है।
इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गे लवरोव ने सोमवार को कहा कि 28 से 29 दिसंबर की रात को कीव ने 91 ड्रोनों का इस्तेमाल कर नोवगोरद इलाके में स्थित रूसी राष्ट्रपति के घर पर हमला किया था। लवरोव के अनुसार, सब ड्रोन नष्ट किए गए।
भारत-रूस संबंध
भारतीय प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति के आवास पर यूक्रेन के हमले पर गहरी चिंता जताई
विचार-विमर्श करें