विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अमेरिका ईरान के अंदर से कार्यवाही करेगा न कि लड़ाई के मैदान में: विश्लेषक

रूसी राजनीतिक विशेषज्ञ और अमेरिकी मामलों के जानकार कॉन्स्टेंटिन ब्लोखिन ने Sputnik को बताया कि US, वेनेजुएला के खिलाफ किए गए सीधे सैन्य अभियान जैसी कोई कार्यवाही शुरू करने के बजाय ईरान की अंदरूनी स्थिरता के खिलाफ़ विध्वंसक कार्रवाई जारी रखेगा।
Sputnik
ब्लोखिन के मुताबिक, ईरान की स्थिरता को निशाना बनाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
कॉन्स्टेंटिन ब्लोखिन ने कहा, "सबसे ज़्यादा संभावना है कि वे दुनिया भर में परखी जा चुकी कलर रेवोल्यूशन की रणनीति पर भरोसा करेंगे।"
ब्लोखिन ने आगे कहा कि ईरान की समुद्री नाकाबंदी की भी उम्मीद नहीं है। ऐसा कोई भी कदम ईरान को होर्मुज स्ट्रेट को बंद करने के लिए उकसा सकता है, जो वैश्विक तेल व्यापार का एक अहम रास्ता है, जिससे ईंधन की कीमतों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया था कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को अमेरिका के साथ किए जाने वाले किसी भी व्यापार पर 25% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
विश्व
ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगाया 25% टैरिफ
विचार-विमर्श करें