विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पुतिन के विशेष दूत दिमित्रिएव की EU को सलाह, ट्रंप को नाराज न करें

विदेशी निवेश और आर्थिक सहयोग के लिए राष्ट्रपति पुतिन के विशेष दूत किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि यूरोपीय संघ को ग्रीनलैंड भेजे गए सैनिकों को वापस बुला लेना चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नाराज़ करने से बचना चाहिए।
Sputnik

दिमित्रिएव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "सम्मानित उर्सुला 'फाइज़र' वॉन डेर लेयेन, डैडी को उकसाओ मत। ग्रीनलैंड भेजे गए 13 सैनिकों को वापस बुला लो।”

साथ ही दिमित्रिएव ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि ग्रीनलैंड में मौजूद हर यूरोपीय सैनिक के बदले अमेरिका टैरिफ में 1% तक की बढ़ोतरी कर सकता है।
विश्व
ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के टैरिफ से यूरोप और अमेरिका दोनों गरीब हो सकते हैं: EU विदेश नीति प्रमुख
विचार-विमर्श करें