विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

हंगरी के प्रधानमंत्री ने EU द्वारा यूक्रेन को $1.5 ट्रिलियन मदद की मंज़ूरी देने पर साधा निशाना

MTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन (EU) के आपातकालीन सम्मेलन के बाद हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने संवाददाताओं से कहा, "यह पक्का सीने पर परमाणु बम जैसा झटका था।"
Sputnik
विक्टर ओरबान ने कहा कि यूक्रेन की मांग है कि EU अगले 10 सालों में $800 बिलियन और सैन्य खर्च की ज़रूरतों के लिए $700 बिलियन दे जिसे संगठन ने पहले ही हरी झंडी दे दी है।
ओरबान ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हंगरी की संसद अगले सौ सालों में यूक्रेन की EU सदस्यता के लिए वोट नहीं करेगी।"
Sputnik मान्यता
रूस-अमेरिका बातचीत में सुरक्षा के मुद्दे उच्च प्राथमिकता बने हुए हैं: पूर्व CIA अधिकारी
विचार-विमर्श करें