Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

अगर अमेरिका कनाडा पर हमला करता है तो कनाडा इसका विरोध करने में असमर्थ है: विश्लेषक

कनाडाई सेना ने कथित तौर पर देश पर संभावित अमेरिकी सैन्य आक्रमण और किसी भी संभावित प्रतिक्रिया का प्रारूप तैयार किया है, जिसमें मारो और हट जाओ की रणनीति शामिल हो सकती है।
Sputnik
अनुभवी भू-राजनीतिक विश्लेषक और पूर्व नौसैनिक ब्रायन बर्लेटिक ने Sputnik को बताया, "यह आकलन एक पूर्ण कल्पना है, क्योंकि कनाडा के पास किसी भी तरह से अमेरिका से लड़ने की न तो क्षमता है और न ही इच्छाशक्ति।"
विश्लेषक ने आगे बताया कि कनाडा द्वारा अमेरिका के सामने न खड़े होने का श्रेय इस तथ्य को जाता है कि लंबे समय से कनाडा "पूरी तरह राजनीतिक रूप से अमेरिका द्वारा कब्जा लिया गया है।"

उन्होंने कहा, "कनाडा पिछले कई दशकों से आर्थिक, औद्योगिक और सूचना तंत्र के मामले में व्यावहारिक रूप से अमेरिका का ही एक हिस्सा बनकर रह गया है। कनाडा का वैश्विक सैन्य बुनियादी ढांचा और उसकी विदेश नीति अब स्वतंत्र होने के बजाय अमेरिकी हितों के एक 'विस्तार' मात्र के रूप में कार्य कर रही है।"

बेर्लेटिक अमेरिका और कनाडा के बीच किसी भी संभावित सैन्य संघर्ष की चर्चा को "महज एक दिखावा और आम जनता को गुमराह करने वाला प्रोपेगेंडा" करार देते हैं।

"अगर कनाडा पर अमेरिका आक्रमण करता भी है, तो किसी भी प्रकार का कोई प्रतिरोध नहीं होगा।" विश्लेषक ने देश के राजनीतिक अभिजात वर्ग की ओर इशारा करते हुए यह निष्कर्ष निकाला, जिन्होंने "लंबे समय से खुद को अमेरिका-आधारित विशेष हितों के आगे झुका रखा है, जिससे उन्हें कनाडा में उन तरीकों से पहुंच की अनुमति मिलती है जिसकी अनुमति कोई भी सच्चा संप्रभु राष्ट्र कभी नहीं देता।"

विश्व
कनाडा ग्रीनलैंड में सैनिक भेजने पर विचार कर रहा है: रिपोर्ट्स
विचार-विमर्श करें