विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

नेपाल में रिहा हुआ सीरियल किलर फ्रांस लौटनेवाला हे - वकील

© AFP 2023 PRAKASH MATHEMAIn this file photo taken on August 19, 2008 French serial killer Charles Sobhraj (C) is guided by Nepalese policemen towards a waiting vehicle after a court ruling in Kathmandu.
In this file photo taken on August 19, 2008 French serial killer Charles Sobhraj (C) is guided by Nepalese policemen towards a waiting vehicle after a court ruling in Kathmandu. - Sputnik भारत, 1920, 23.12.2022
सब्सक्राइब करें
78 वर्षीय सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को एक अमेरिकी पर्यटक कोनी जो ब्रोंज़िच की 1975 में हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद 2004 में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। 2014 में शोभराज को उसके कनाडाई साथी लॉरेंट कैरीयर की हत्या का भी दोषी ठहराया गया था।
फ्रांस का नागरिक होने के नाते सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज नेपाल के जेल से निकलकर फ्रांस लौटेगा।
एक विदेशी मीडिया ने शोभराज के वकील गोपाल शिवकोटी चिंतन के हवाले से रिपोर्ट किया कि शोभराज काठमांडू केन्द्रिय कारागार से निकलकर पुलिस अधिकारियों के साथ नेपाल के आव्रजन विभाग में ले जाया गया।
नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने उसको बुरे स्वास्थ्य के आधार पर रिहा करने का फैसला किया था। नेपाली कानून के अनुसार ऐसे कैदियों को रिहा करने की संभावना है जो अच्छा व्यवहार दिखाते रहते हें और जेल की 75 प्रतिशत अवधि पूरी कर ली है।
सीरियल किलर शोभराज को पहली बार 1963 में चोरी के आरोप में पेरिस में जेल की सजा मिली थी। लेकिन बाद में मालूम हुआ कि उसने इसके साथ फ्रांस, ग्रीस, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, भारत, थाईलैंड और मलेशिया में अपराध किया था। वह कई देशों की जेलों से भागा था और न्याय से छिपने में सक्षम होने की वजह से लोग शोभराज को सांप कहने लगे।
बाद में उसको 1976 से 1997 तक एक फ्रांसीसी पर्यटक को जहर देने और मारने के कारण भारत के जेल में रहना पड़ा। शोभराज को 1997 में रिहा कर दिया गया और वह फ्रांस लौटा।
लेकिन उसने नेपाल लौटने का जोखिम उठाने का निर्णय किया, क्योंकि वह सोचता था कि वहाँ वह अधिकारियों से सुरक्षित होगा। लेकिन 2003 में नेपाल में ही उसको गिरफ्तार किया गया और आजीवन कारावास की सजा मिली।
उसकी ज़िंदगी और इन सब घटनाओं के आधार पर पश्चिम देशों और बॉलीवुड में कई फीचर फिल्में बनाई गई हैं। 2021 में इस हत्यारे की कहानी बतानेवाली एक नेटफ्लिक्स श्रृंखला "द सर्पेंट" रोशनी में आई।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала