राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

राहुल गांधी के भगवान राम से तुलना पर भड़की भाजपा, कहा पाखंडी हिंदू

© AP Photo / Altaf QadriOpposition Congress party leader Rahul Gandhi addresses media in presence of leaders from other opposition parties outside Indian parliament in New Delhi, India, Tuesday, Dec. 14, 2021
Opposition Congress party leader Rahul Gandhi addresses media in presence of leaders from other opposition parties outside Indian parliament in New Delhi, India, Tuesday, Dec. 14, 2021 - Sputnik भारत, 1920, 27.12.2022
सब्सक्राइब करें
राजनीति में मौका मिलते ही विरोधी धर दबोचने में जुट जाते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने यही मौका दे दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भगवान राम और योगी बताने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा ऐतराज जताया है। भाजपा ने इसे 'चाटुकारिता की पराकाष्ठा' करार दिया।

बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने यह तुलना करके न सिर्फ हिंदू समाज का बल्कि पूरे भारत की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और इस दुस्साहस का जनता जवाब देगी।

"राहुल गांधी को ढोंगी और ढकोसला कहना गलत नहीं होगा। चुनाव के समय वे पाखंडी हिंदू बन जाते हैं," भाटिया ने कहा।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह बीजेपी की विचारधारा की भी जीत है क्योंकि यही कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बता चुकी है।
बताते चलें कि वर्ष 2008 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर भगवान राम को काल्पनिक बताया था। दरअसल श्रीलंका और भारत के बीच सेतु समुन्द्रम परियोजना शुरू की गयी थी ताकि दोनों देशों की समुद्री मार्ग की दूरी कम हो जाये इसी सिलसिले में रामसेतु को काल्पनिक करार दिया गया था। जिसके बाद बहुत विरोध हुआ था और कांग्रेस को हलफनामा वापस लेना पड़ा था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала