राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

पैगंबर विवाद को लेकर मिल रही धमकियों के बीच नूपुर शर्मा को मिला बंदूक का लाइसेंस

© Photo : Nupur Sharma/facebookNupur Sharma
Nupur Sharma - Sputnik भारत, 1920, 12.01.2023
सब्सक्राइब करें
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा अभी तक मीडिया से दूरी ही बनाए रखी है और सार्वजनिक मंचों पर नजर नहीं आई हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निजी तौर पर हथियार रखने का लाइसेंस दिल्ली पुलिस की ओर से मिल गया है।
दरअसल नूपुर शर्मा की ओर से बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था क्योंकि उन्हें पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
बता दें कि एक टेलीविजन चैनल पर डिबेट के दौरान पिछले साल नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी की जिसको लेकर काफी विरोध हुआ। देश के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे ने तूल पकड़ा। इस विवाद के बाद बीजेपी ने उन्हें प्रवक्ता के पद से हटा दिया और पार्टी से निष्कासित कर दिया।
इस दौरान नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारत के कई हिस्सों में हिंसक विरोध भी देखने को मिला था। राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के आरोपियों ने वीडियो बनाकर कहा था कि दर्जी ने शर्मा के बयान का समर्थन किया था।
इसी बीच, नूपुर शर्मा देश के अलग-अलग राज्यों मे दर्ज मामलों को एक जगह दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। उनके वकील ने अदालत को बताया था कि शर्मा की जान को खतरा है, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए, जिसके बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ सभी मामलों को सर्वोच्च न्यायालय ने एक जगह करने का आदेश दिया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала