ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

बिहार में तीन मिनट में साढ़े तीन किलो से ज्यादा दही गटक कर शख्स ने जीता प्राइज

© Twitter/@ncdficoopCurd-Eating Competition at Patna
Curd-Eating Competition at Patna - Sputnik भारत, 1920, 19.01.2023
सब्सक्राइब करें
दही के स्वास्थ्य लाभों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुधा डेयरी द्वारा राजधानी पटना में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
बिहार में बेहद अनोखी दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के कुल 500 लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता तीन श्रेणियों महिला, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक वर्ग में विभाजित कर दिया गया था:

- पुरुष श्रेणी में बाढ़ निवासी अजय कुमार ने तीन मिनट में तीन किलो 420 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है;
- महिला श्रेणी में पटना निवासी प्रेमा तिवारी ने तीन मिनट में दो किलो 718 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वहीं सीनियर सिटीजन व डिफेंडिंग चैम्पियन शंकर कांत ने तीन मिनट में तीन किलो 647 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार जीता है।
इन तीनों विजेता प्रतियोगियों को दही श्री का खिताब दिया गया। बताते चलें कि शंकर कांत ने साल 2020 में चार किलो दही खाकर यह खिताब जीता था।

बता दें कि बिहार में विगत 10 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद इस बार आयोजन किया गया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала