ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

महाराष्ट्र: उर्स मेले में सांड़ ने मचाया उत्पात, 14 लोग घायल

© AFP 2023 Arun SankarAn Indian man tames a bull at the annual Jallikattu bull-taming contest in the village of Palamedu, India.
An Indian man tames a bull at the annual Jallikattu bull-taming contest in the village of Palamedu, India. - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2023
सब्सक्राइब करें
उस्मानाबाद शहर के हजरत ख्वाजा शमशुद्दीन गाजी रहमतुल्ला अलैही दरगाह पर एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी।
इसी दौरान, भीड़ में सांड के घुस जाने से भगदड़ मच गई जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं।

फिलहाल घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है।

अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दरगाह की लाइटों से सजावट हुई है। जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। तभी अचानक एक सांड कहीं से भीड़ में घुस जाता है और इधर-उधर दौड़ने लगता है।
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के आगरा में जनकपुरी महोत्सव में लोगों की भीड़ में सांड़ घुस गया था, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान करीब 10 से ज्यादा लोग सांड़ के हमले से घायल हो गए थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала