राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

दो सोने के दांतों की मदद से 15 सालों बाद गायब हुए अपराधी को गिरफ्तार किया गया

© Photo : Public Domain/PixabayHandcuffs
Handcuffs - Sputnik भारत, 1920, 11.02.2023
सब्सक्राइब करें
अपराध करने के बाद अपराधी ने अपना नाम बदला लिया था और मुंबई से गुजरात जाकर छुपने का निर्णय किया ताकि पुलिस उसको न पकड़े।
भारतीय पुलिस 15 सालों बाद गायब हुए 38 वर्षीय प्रवीण अशुभा जडेजा को सोने के उसके दो दांतों की मदद से गिरफ्तार करने में सफल हुई।

पुलिस के अनुसार, जिस आदमी ने 15 सालों पहले अपराध किया था, उसके बारे में पुलिस अधिकारियों को सिर्फ वह जानकारी मिली थी कि उसके दो दांत सोने के हैं।

भारतीय मीडिया को पुलिस कर्मचारियों के हवाले से बताया कि अपराध करने से पहले जडेजा ने एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम किया था।
© Photo : Social media Mumbai Police arrest 38-year-old Pravin Ashubha Jadeja, missing for 15 years
Mumbai Police arrest 38-year-old Pravin Ashubha Jadeja, missing for 15 years - Sputnik भारत, 1920, 11.02.2023
Mumbai Police arrest 38-year-old Pravin Ashubha Jadeja, missing for 15 years
उस दुकान के मालिक ने उससे दूसरे व्यापारी से 40 हजार रुपये लेने को कहा। लेकिन उसने मालिक को पैसे देने के स्थान पर बताया कि किसी ने उससे शौचालय मे पैसों से भरे बैग को चुराया लिया है।
भारतीय पुलिस ने अपने वक्तव्य में दावा किया कि जांच के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई कि प्रवीण ने पैसों की चोरी करके पुलिस को झूठा बयान दिया था। तब पुलिस उसकी तलाश करने में लगी गई और उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала