डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

सीमा पर तैनाती के लिए ATAGS हॉवित्जर तोप खरीदेगी भारतीय सेना

© Social MediaAdvanced Towed Artillery Gun System (ATAGS) developed at DefenceExpo2022
Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS) developed at DefenceExpo2022 - Sputnik भारत, 1920, 02.03.2023
सब्सक्राइब करें
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने दो निजी फर्मों टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और भारत फोर्ज लिमिटेड के सहयोग से एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) का विकास किया गया है।
भारतीय सेना अपनी आर्टिलरी यानी तोपखाने की मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।
इसी क्रम में सेना ने 310 एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) खरीदने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को सौंपा है।

"310 तोपों को हासिल करने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद ऑर्डर दिए जा सकते हैं," रक्षा सूत्रों ने बताया।

गौरतलब है कि लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेशी तोप यानी एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों से लेकर सिक्किम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है । उन्नत आर्टिलरी गन सिस्टम परियोजना एक आधुनिक 155 मिलीमीटर कैलिबर तोप है। इसे पुरानी आर्टिलरी गन की जगह पे नियुक्त करने के लिए बनाया जा रहा है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала