विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

लंदन में भारतीय दूतावास में प्रदर्शन पर ब्रिटेन की उदासीनता अस्वीकार्य: भारत

© Photo : social media screenshotKhalistani separatists attempt to pull down the Indian flag at the High Commission of India, London pm March 19, 2023
Khalistani separatists attempt to pull down the Indian flag at the High Commission of India, London pm March 19, 2023 - Sputnik भारत, 1920, 20.03.2023
सब्सक्राइब करें
खालिस्तान समर्थकों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग से भारतीय ध्वज को उतारे जाने के बाद भारत सरकार ने कड़ी निंदा की है और ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया है।
ब्रिटेन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार को हंगामा किया और साथ ही तिरंगे का भी अपमान किया है।
इस घटना पर भारत सरकार ने कड़ी नाराजगी जताई है और भारतीय मिशन में सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण भी माँगा है।

"ब्रिटिश सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति के लिए एक स्पष्टीकरण की मांग की गई है जिसने इन आपराधिक तत्वों को उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। वियना कन्वेंशन के तहत यूके सरकार के बुनियादी दायित्वों के संबंध में याद दिलाया गया है," विदेश मंत्रालय ने कहा।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए यूके सरकार की उदासीनता अस्वीकार्य है। उम्मीद की जाती है कि ब्रिटेन सरकार घटना में शामिल लोगों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी।
इस बीच, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर कहा, मैं लंदन में भारतीय उच्चायोग परिसरों के खिलाफ आज के शर्मनाक कृत्यों की निंदा करता हूं यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
बता दें कि खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। अब तक पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया है। वहीं अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала