विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

उत्तर कोरिया ने पानी में हमला करने वाले 'परमाणु ड्रोन' का परीक्षण किया: रिपोर्ट

© AP Photo / Ahn Young-joonA South Korean army soldier watches the North Korea side from the Unification Observation Post in Paju, South Korea, near the border with North Korea, Friday, March 24, 2023.
A South Korean army soldier watches the North Korea side from the Unification Observation Post in Paju, South Korea, near the border with North Korea, Friday, March 24, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 24.03.2023
सब्सक्राइब करें
राज्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रिल के दौरान, उत्तर कोरियाई ड्रोन ने 59 घंटे से अधिक समय तक पानी के भीतर भ्रमण किया और अपने पूर्वी तट से पानी में विस्फोट किया।
उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने में सक्षम परमाणु ड्रोन का परीक्षण किया है, राज्य मीडिया शुक्रवार को बताया। हालांकि ड्रोन की परमाणु क्षमताओं के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। किन्तु इसके हमले से पानी के भीतर रेडियोधर्मी सुनामी लाया जा सकता है।
"पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन को किसी भी तट और बंदरगाह पर तैनात किया जा सकता है या ऑपरेशन के लिए सतह से किसी भी जहाज से खींचकर लाया जा सकता है," राज्य मीडिया ने बताया।
दरअसल देश के नेता किम जोंग उन के मार्गदर्शन में इस सप्ताह आयोजित एक सैन्य अभ्यास के दौरान, उत्तर कोरिया की सेना ने नई हथियार प्रणाली को तैनात किया और उसका परीक्षण किया है। इस ड्रोन से युद्ध के समय दुश्मन की नौसेना को तबाह करने के उद्देश्य से हमला किया जा सकता है।
गौरतलब है कि राज्य मीडिया ने यह भी पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने सामरिक परमाणु हमला मिशनों का अभ्यास किया है। रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षण वारहेड वाली क्रूज मिसाइलों ने 1,500-1,800 किमी तक की दूरी तय की।
बता दें कि उत्तर कोरिया ने खतरे का मुकाबला करने के उद्देश्य से संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास के जवाब में जैसे को तैसा प्रतिक्रिया में अपने हथियारों के परीक्षण को तेज कर दिया है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала