व्यापार और अर्थव्यवस्था

फ्रांस में जल्द ही भारतीय UPI भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल शुरू होगा: पीएम मोदी

© AFP 2023 INDRANIL MUKHERJEEA fruit vendor counts Indian rupee notes in Mumbai
A fruit vendor counts Indian rupee notes in Mumbai - Sputnik भारत, 1920, 14.07.2023
सब्सक्राइब करें
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) भारत की मोबाइल-आधारित भुगतान प्रणाली है और लोगों को ग्राहकों द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करके चौबीसों घंटे भुगतान करने की अनुमति देती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान प्रणाली का उपयोग करने को लेकर भारत और फ्रांस के बीच सहमति बनी है जिसके परिणामस्वरूप फ्रांस में भारतीय अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चाहे भारत का UPI हो या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म, उन्होंने देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाया है और भारत और फ्रांस भी इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।”

''भारत और फ्रांस UPI के इस्तेमाल पर सहमत हो गए हैं। आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी, यानी भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे," पीएम मोदी ने यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (UPI) का जिक्र करते हुए कहा।

Unified Payments Interface (UPI) - Sputnik भारत, 1920, 21.02.2023
राजनीति
भारत और सिंगापुर ने रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली लिंकेज लॉन्च किया
बता दें कि इस साल, UPI और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं को सीमा पार लेनदेन करने की अनुमति मिल गई। संयुक्त अरब अमीरात, भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई प्रणाली को अपना चुके हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала