विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

कनाडा के लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तानियों ने फिर की तोड़फोड़

© AP Photo / Kin CheungProtestors of the Khalistan movement demonstrate outside of the Indian High Commission in London
Protestors of the Khalistan movement demonstrate outside of the Indian High Commission in London - Sputnik भारत, 1920, 13.08.2023
सब्सक्राइब करें
खालिस्तान चरमपंथियों द्वारा कनाडा में एक और हिंदू मंदिर को तोड़ने के प्रयास से भारतीय समुदाय के बीच डर उत्पन्न करने के लिए खुले स्तर पे मंदिर के दरवाजे पर झूठे खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर लगाए गए।
मंदिर के गेट पर लगे पोस्टरों के बीच खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी थी, जिनको इस साल जून में मारा गया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो गया है।
एक जारी वीडियो में दो नकाबपोश लोगों को पोस्टर चिपकाते हुए दिखाया गया है जिन्होंने घटनास्थल से भागने से पहले पोस्टर लगाए और तस्वीरें लीं।
हरदीप सिंह निज्जर कनाडा के सर्रे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख थे। उनकी 18 जून की शाम को दो अज्ञात लोगों ने गुरुद्वारा परिसर में घुसकर हत्या कर दी थी। हरदीप निज्जर गुरुद्वारा साहिब का प्रमुख होने के साथ-साथ खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख भी थे। वे कनाडा में भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले मुख्यलगाववादी आतंकियों में से एक थे।
कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने और तोड़फोड़ की इस साल हुई ये तीसरी घटना है। इसी साल 31 जनवरी को ही कनाडा के ब्रैम्पटन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इसके ऊपर भारत-विरोधी भड़काऊ बातें लिखी गई थीं।
Sikhs protest for the independence of Khalistan in front of the Indian Consulate in Toronto, Canada, on July 8, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 14.07.2023
विश्व
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय छात्र को बुरी तरह पीटा: रिपोर्ट
इसके बाद इस साल अप्रैल में भी कनाडा के ओंटारियो में एक और हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया था। इस पर भी भारत-विरोधी नारों को लिखा गया। हालाँकि, इस मामले में कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था, जिसमें दो लोगों को मंदिर की दीवार पर स्प्रे पेंट के जरिए भारत विरोधी नारा लिखते हुए देखा गया था। वहीं खालिस्तानियों की इस हरकत से वहाँ रहने वाले भारतीय समुदाय के मध्य बहुत अधिक रोष था।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मंदिर को तोड़ने की निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और कनाडाई अधिकारियों से घटना की जांच करने एवं अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
External Affairs Minister of India S. Jaishankar meets UK Minister of State Tom Tugendhat - Sputnik भारत, 1920, 11.08.2023
राजनीति
ब्रिटेन ने 'खालिस्तानी समर्थक उग्रवाद' से निपटने के लिए नई फंडिंग की घोषणा की
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала