विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अफगानिस्तान मध्य और दक्षिण एशियाई परियोजनाओं में शामिल होने के लिए तैयार: उप विदेश मंत्री

© PhotoDr Mohammad Naeem Wardak
Dr Mohammad Naeem Wardak - Sputnik भारत, 1920, 21.05.2025
सब्सक्राइब करें
अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री मोहम्मद नईम वरदाक ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान मध्य और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय पहलों में शामिल होने के लिए तैयार है।
उज्बेकिस्तान के शहर तेरेमज़ में एक क्षेत्रीय मंच को संबोधित करते हुए वारदाक ने कहा, "इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान परिवहन, बुनियादी ढांचे, बिजली पारेषण, व्यापार, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास सहित सभी क्षेत्रीय पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए तैयार है।"
वरदाक ने मध्य और दक्षिण एशिया के बीच संपर्क पर तेरेमज़ वार्ता की पहली बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि काबुल संतुलित क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा, "हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, क्षेत्रीय देशों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और वित्तीय संस्थाओं से आग्रह करते हैं कि वे अफगानिस्तान को एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में देखें तथा अफगानिस्तान के बुनियादी ढांचे, क्षमता निर्माण और अर्थव्यवस्था में निवेश को निर्देशित करने में आवश्यक सहायता प्रदान करें, ताकि सतत विकास सुनिश्चित हो सके।"

तीन दिवसीय तेरेमज़ वार्ता मंच का विषय "शांति, मैत्री और समृद्धि का साझा स्थान बनाना" है। इसका आयोजन उज्बेकिस्तान के सामरिक एवं क्षेत्रीय अध्ययन संस्थान, विदेश मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंडल द्वारा किया गया है।
इस फोरम में मध्य और दक्षिण एशिया, यूरोप, सोवियत संघ के बाद के स्वतंत्र राष्ट्रमण्डल, एशिया प्रशांत, अमेरिका और मध्य पूर्व से लगभग 200 प्रतिभागी भाग लेते हैं।
Paramilitary soldiers frisk a car at a checkpoint at Wagah, a joint border crossing point on the Pakistan and India border, near Lahore, Pakistan, Thursday, May 1, 2025. - Sputnik भारत, 1920, 18.05.2025
विश्व
भारत ने अफगान ट्रकों को दी वाघा चौकी से सीमा पार करने की अनुमति: रिपोर्ट
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала