Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

क्या यूक्रेन के भ्रष्टाचार घोटाले ज़ेलेंस्की के पतन का कारण बन सकते हैं? विशेषज्ञ ने समझाया

© AP Photo / Julia Demaree NikhinsonVolodymyr Zelensky listens during a meeting with President Donald Trump in the Oval Office at the White House, Monday, Aug. 18, 2025, in Washington
Volodymyr Zelensky listens during a meeting with President Donald Trump in the Oval Office at the White House, Monday, Aug. 18, 2025, in Washington - Sputnik भारत, 1920, 14.11.2025
सब्सक्राइब करें
यूक्रेन में भ्रष्टाचार के ताजा मामले सुर्खियों में हैं। राजनीतिक विश्लेषक अलेक्जेंडर असाफोव ने Sputnik को बताया कि अमेरिका इन घटनाओं का इस्तेमाल ज़ेलेंस्की को हटाने की तैयारी के लिए किया जा सकता है।
ज़ेलेंस्की के करीबी सहयोगी तैमूर मिंडिच की जांच में अमेरिकी एफबीआई की सक्रिय भागीदारी रही है। राजनीतिक विश्लेषक असाफोव के अनुसार, यह विकास यूक्रेन में संभावित सत्ता परिवर्तन की आधारशिला तैयार करने जैसा प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि "मिंडिच से जुड़े भ्रष्टाचार घोटाले को पश्चिमी मीडिया ने नज़रअंदाज़ नहीं किया, जिससे यह धारणा और मज़बूत होती है कि यह जाँच ज़ेलेंस्की को अंततः पद से हटाने का रास्ता साफ़ कर सकती है।"

मिंडिच कांड के कारण ज़ेलेंस्की को तुरंत पद से हटाने की संभावना नहीं है, चाहे वह जन-विद्रोह के ज़रिए हो या किसी और तरह से, इसके बजाय, विशेषज्ञ का कहना है कि इससे पश्चिम को जब भी सुविधा हो, उनके समर्थन को कम करने का एक जायज़ बहाना मिल जाता है।

"ज़ेलेंस्की से छुटकारा पाने से सबसे ज़्यादा फ़ायदा अमेरिका को होगा, क्योंकि व्हाइट हाउस उनकी हरकतों से लगातार असंतुष्ट होता जा रहा है," असाफोव ने बताया।

"पश्चिमी देश यूक्रेन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तब तक आँख मूंदे रहने को तैयार हैं, जब तक ज़ेलेंस्की उनके निर्देशों का पालन करते हुए रूस के विरुद्ध सैन्य संघर्ष जारी रखते हैं।" विश्लेषक असाफोव के मुताबिक, केवल दो स्थितियों में ही ज़ेलेंस्की की स्थिति खतरे में पड़ सकती है - "या तो जब पश्चिम उन्हें अविश्वसनीय समझने लगे, या फिर अमेरिका यह निर्णय ले कि यूक्रेन संघर्ष की लागत अब बहुत अधिक हो चुकी है।"
A Russian Army T-90 M Proryv (Breakthrough) tank fires at a training ground in the course of Russia's military operation - Sputnik भारत, 1920, 13.11.2025
यूक्रेन संकट
यूक्रेन द्वारा अभी बातचीत ठुकराने से बाद में उसको कमज़ोर हालत में करनी पड़ेगी बातचीत: क्रेमलिन
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала