भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

इंडो-रूसी समिट तीन हफ्ते बाद नई दिल्ली में: लवरोव

© SputnikJaishankar and Lavrov in Moscow
Jaishankar and Lavrov in Moscow - Sputnik भारत, 1920, 17.11.2025
सब्सक्राइब करें
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव ने सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात के दौरान घोषणा की कि रूस-भारत शिखर सम्मेलन अगले महीने, यानी करीब तीन हफ्ते बाद, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

जयशंकर के साथ बातचीत की शुरुआत में लवरोव ने कहा, “आपका दौरा बिल्कुल सही समय पर हुआ है, क्योंकि ठीक तीन हफ्ते बाद, अगले महीने, भारतीय राजधानी में रूस-भारत शिखर सम्मेलन होने वाला है।””

इससे पहले, अगस्त के अंत में, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहायक यूरी उशाकोव ने बताया था कि दिसंबर में राष्ट्रपति पुतिन वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए यह शिखर वार्ता अहम मानी जा रही है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала