व्यापार और अर्थव्यवस्था

रूस 100% रिज़र्व रिप्लेसमेंट के साथ पश्चिमी तेल कंपनियों से आगे: रोसनेफ्ट के CEO

© Sputnik / Alexey Nikolskiy / मीडियाबैंक पर जाएंMeeting of Russian President Vladimir Putin and US President Donald Trump in Helsinki
Meeting of Russian President Vladimir Putin and US President Donald Trump in Helsinki - Sputnik भारत, 1920, 25.11.2025
सब्सक्राइब करें
रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट के CEO और ऊर्जा रणनीति के क्षेत्रों पर राष्ट्रपति आयोग के सचिव इगोर सेचिन के अनुसार, वैश्विक तेल उद्योग को लगातार अन्वेषण में कम निवेश की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीजिंग में 7वें रूस-चीन एनर्जी बिज़नेस फोरम के उद्घाटन पर बोलते हुए सेचिन ने एक बहुत बड़े अंतर पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी तेल कंपनियां पिछले पांच सालों में सिर्फ़ लगभग 40% का ऑर्गेनिक रिज़र्व रिप्लेसमेंट अनुपात बनाए रख पाई हैं।
सेचिन ने कहा, "इसके उलट, रोसनेफ्ट का रिप्लेसमेंट अनुपात लगातार 100% से ऊपर है, इसका श्रेय हमारे बड़े संसाधनों और बहुत कुशल अन्वेषण कार्यक्रम को जाता है।"
उन्होंने चेतावनी दी कि अन्वेषण में लगातार कम निवेश से वैश्विक तेल उत्पादन की स्थिरता खतरे में पड़ सकती है, पश्चिमी कंपनियों में भूवैज्ञानिक और अन्वेषण कार्यक्रमों से संबंधित व्यय में कटौती खास तौर पर गंभीर है।
सेचिन की यह बात दुनिया भर में ऊर्जा की बढ़ती मांग और तेल और गैस क्षेत्र में निवेश रणनीति पर चल रही बहस के बीच आई है, जो रोसनेफ्ट की निरंतर प्रगति और संसाधनों की मजबूत क्षमता पर केंद्रित दृष्टिकोण को उजागर करती है।
Oil Rig in the Bavlinsky District of the Republic of Tatarstan - Sputnik भारत, 1920, 28.10.2025
विश्व
प्रतिबंध रूसी तेल को वैश्विक बाज़ार से बाहर नहीं कर सकते: हंगरी के प्रधानमंत्री
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала