यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

खेरसॉन में नए साल पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हुई: रूस की जांच समिति

© Sputnik / Sergey Mirniy / मीडियाबैंक पर जाएंConsequences of the Ukrainian Armed Forces' UAV attack on the village of Khorly in the Kherson region
Consequences of the Ukrainian Armed Forces' UAV attack on the village of Khorly in the Kherson region - Sputnik भारत, 1920, 04.01.2026
सब्सक्राइब करें
रूसी जांच समिति ने रविवार को बताया कि खेरसॉन क्षेत्र के खोरली में नए साल के जश्न के दौरान हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। इस हमले में दो नाबालिगों सहित कम से कम 60 लोग घायल भी हुए हैं।
रूसी जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने Sputnik को बताया कि यह हमला एक सुनियोजित आतंकी कार्रवाई थी। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात यूक्रेनी बलों ने ड्रोन के ज़रिये एक कैफे और होटल को निशाना बनाया, जहां आम नागरिक नए साल का जश्न मना रहे थे।
खेरसॉन क्षेत्र के गवर्नर व्लादिमीर साल्दो के अनुसार, हमले के तुरंत बाद आपराधिक मामला दर्ज किया गया। जांच एजेंसियों ने घटनास्थल से कई ड्रोन के अवशेष बरामद किए हैं और उनके प्रकार, उत्पत्ति तथा उनमें इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की क्षमता की जांच की जा रही है।
पेत्रेंको ने बताया कि अब तक 29 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से 15 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए जांच शुरू कर दी गई है और अब तक 12 लोगों की पहचान की जा चुकी है। जांच समिति ने कहा है कि इस हमले से जुड़े सभी तथ्यों और परिस्थितियों की गहन जांच की जाएगी।
रूसी जांच समिति ने स्पष्ट किया कि नागरिकों के खिलाफ किए गए इस हमले में शामिल यूक्रेनी सशस्त्र समूहों के सभी जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत सख्त सज़ा दिलाई जाएगी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала