विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

मिनेसोटा हिंसा के बाद अमेरिका पर फिर मंडराया सरकारी 'शटडाउन' का खतरा: रिपोर्ट

© AP Photo / J. Scott ApplewhiteThe Senate side of the Capitol is seen in Washington, early Thursday, Dec. 22, 2022, as lawmakers rush to complete passage of a bill to fund the government before a midnight Friday deadline, at the Capitol in Washington, Thursday, Dec. 22, 2022.
The Senate side of the Capitol is seen in Washington, early Thursday, Dec. 22, 2022, as lawmakers rush to complete passage of a bill to fund the government before a midnight Friday deadline, at the Capitol in Washington, Thursday, Dec. 22, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 25.01.2026
सब्सक्राइब करें
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) की फंडिंग को लेकर रिपब्लिकन्स और डेमोक्रेट्स के बीच मतभेद की वजह से सरकारी कामकाज ठप होने की आशंका काफ़ी बढ़ गई है। अमेरिकी समाचार एजेंसी CNN ने सीनेट में डेमोक्रेटिक अल्पसंख्यक नेता चक शूमर के हवाले से इसकी जानकारी दी।
तनाव ऐसे समय बढ़ा है जब शनिवार को मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक आव्रजन प्रवर्तन अभियान के दौरान इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) अधिकारियों द्वारा चलाई गई गोली लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई।
DHS का दावा है कि वेनेजुएला से आए उस प्रवासी ने अधिकारियों पर बंदूक तान दी थी, जिसके बाद आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। हालांकि, इस घटना के बाद मिनेसोटा में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है।
शूमर ने कहा, "मिनेसोटा में आव्रजन अधिकारियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान जाने के बाद डेमोक्रेट्स सरकारी खर्च के विधेयक को रोक देंगे। इससे अगले सप्ताह सरकार के कामकाज में आंशिक रुकावट आने की आशंका काफ़ी बढ़ गई है।"
CNN के मुताबिक, डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि ICE की कथित मनमानी को रोकने के लिए फंडिंग बिल में कुछ संशोधन किये जाएं, जबकि रिपब्लिकन इन बदलावों के खिलाफ़ हैं।
अब इस संकट को टालने के लिए अमेरिकी सीनेट के पास शुक्रवार तक का समय है। इस विधेयक को पारित करने के लिए कम से कम 60 वोटों की आवश्यकता है। रिपब्लिकन पार्टी के पास 53 सीटें हैं, जबकि उनके अपने ही सांसद रैंड पॉल ने इस पहल के खिलाफ़ मतदान करने की घोषणा की है।
ऐसे में बिल पास कराने के लिए रिपब्लिकन को कम से कम आठ डेमोक्रेट सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी, जो फिलहाल नामुमकिन नजर आ रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी स्वीकार किया है कि बजट पर सहमति न बनने के कारण देश को एक बार फिर शटडाउन का सामना करना पड़ सकता है।
Building of the Ministry of Foreign Affairs of the Russian Federation is pictured in central Moscow, Russia - Sputnik भारत, 1920, 25.01.2026
यूक्रेन संकट
यूक्रेन ने बातचीत के लिए रूस के प्रस्तावों को नज़रअंदाज़ किया: रूसी विदेश मंत्रालय
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала