राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

हाईकोर्ट ने विमानों में सिखों को कृपाण ले जाने की अनुमति का विरोध करने वाली याचिका को की खारिज

सिख धर्म में कृपाण चाकू की तरह का एक धार्मिक वस्तु है। यह पंच ककार में शामिल है। सिख धर्म से जुड़े हर व्यक्ति को इन्हें धारण करना अनिवार्य होता है।
Sputnik
गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें भारत के नागरिक उड़ानों में यात्रा करते समय सिखों को कृपाण ले जाने की अनुमति का विरोध किया गया था।

वकील हर्ष विभोर सिंघल द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) में 4 मार्च को जारी केंद्र की अधिसूचना को चुनौती दी गई थी, जिसमें सिख यात्रियों को भारत में कहीं भी यात्रा करते समय विमान में नियत लम्बाई की कृपाण ले जाने की अनुमति दी गई थी।
15 दिसंबर को हाईकोर्ट ने याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने कहा : "हम इस तरह के नीतिगत निर्णय में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। यह भारत सरकार का नीतिगत निर्णय है।"

याचिकाकर्ता ने अदालत से इस मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए हितधारकों की एक समिति गठित करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने कहा "सरकार ने एक नीति लेकर आई है, तो हमें इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, जब तक कि यह मनमाना न हो।"
विचार-विमर्श करें