विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारतीय तटरक्षक बल ने 300 करोड़ कीमत की ड्रग्स और हथियार समेत पाकिस्तानी नाव की जब्त  

गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षकों की टीम पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के ऐसे कई प्रयासों को विफल करने के साथ साथ कई तस्करों की गिरफ़्तारी और भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को भी जब्त कर चुकी है। 
Sputnik
भारतीय तटरक्षक बलों (आईसीजी) को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब एक खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को अपने कब्जे में लिया। इस नाव से तकरीबन 300 करोड़ कीमत के नशीले पदार्थ और हथियार बरामद हुए। नाव के चालक दल के सभी 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बोट का नाम अल सोहेल है। नाव को आगे की कार्रवाई के लिए ओखा ले जाया गया है।

"यह ऑपरेशन 25-26 दिसंबर की रात के दौरान विशिष्ट खुफिया इनपुट पर शुरू किया था। तटरक्षक बलों ने अपने जहाज आईसीजीएस अरिंजय को पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास तैनात किया था। नाव से तलाशी के दौरान हथियार, गोला-बारूद और लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य के 40 किलोग्राम नशीले पदार्थ छुपाए गए थे" तटरक्षक बलों ने कहा।

यह साल का आईजीसी और गुजरात एटीएस का सातवां संयुक्त ऑपरेशन है।
भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने दो महीने पहले एक पाकिस्तानी नाव, अल साकार को भी जब्त किया था, और इस नाव से 350 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ चालक दल के छह सदस्यों को भी पकड़ा था।
विचार-विमर्श करें