ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

दुनिया सामूहिक विनाश के हथियारों से रहित हो: दलाई लामा

अमेरिका ने छह और नौ अगस्त 1945 को क्रमश: जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए थे जिसमें लाखों लोगों की मौत हुई थी।
Sputnik
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने शुक्रवार को दुनिया भर के लोगों से सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ एकजुट होकर कदम उठाने की अपील की।
जापान में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बमों से हुई भारी तबाही को याद करते हुए दलाई लामा ने बोधगया में अपने सार्वजनिक प्रवचन के दौरान कहा कि उन्हें हिरोशिमा जाने और वहां जिस स्तर की भारी तबाही हुई थी, उसे देखने का अवसर मिला था।
प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान नागार्जुन के कार्यों पर प्रवचन शुरू होने से पहले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा से जापान के भक्तों के एक समूह ने कालचक्र मैदान में उन्हें ज्योति मशाल भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विदित है कि बिहार के बोधगया में कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के हजारों बौद्ध अनुयायी शिरकत कर रहे हैं।
विचार-विमर्श करें