ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

पाकिस्तान के हाजी जान 60वें बच्चे का पिता बना

एक कहावत है कि 'छोटा परिवार-सुखी परिवार', लेकिन पाकिस्तान में एक शख्स ने शायद इसके बारे में या तो सुना नहीं है, या फिर वे इस कहावत के बारे में जानते हैं तो अमल नहीं करते हैं।
Sputnik
पाकिस्तान के क्वेटा निवासी जान मोहम्मद की पत्नी ने साल 2023 के पहले ही दिन एक और बच्चे का जन्म दिया है, जिसके बाद उनके कुल बच्चों की संख्या 60 हो गई है।

हालांकि उनके 60 बच्चे तीन पत्नियों से पैदा हुए हैं जिसमें से पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन 55 बच्चे अभी जीवित और स्वस्थ हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए जान मुहम्मद ने कहा कि वह नए साल के आगमन पर बच्चे के जन्म से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे का नाम हाजी खुश खल खां रखा गया है।

बता दें कि जान मुहम्मद की तीन पत्नियां और बच्चे एक ही घर में रहते हैं। वह पेशे से कंपाउंडर हैं और अपना क्लीनिक चलाते हैं।

बीते दिनों अपने बयान में जान मुहम्मद ने कहा था कि उनका लक्ष्य 100 बच्चे पैदा करना है और उन्हें बच्चे देने के लिए वह अल्लाह के बहुत शुक्रगुजार हैं।
विचार-विमर्श करें