काबुल (Sputnik) - अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास काबुल में विस्फोट हुआ है और गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी है, सूत्रों ने बुधवार को Sputnik को बताया।
सूत्र के मुताबिक, आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है, मीडिया रिपोर्ट बताती है।
बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सितंबर महीने भी धमाका हुआ था। यह धमाका काबुल में एक मस्जिद के पास हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।