विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत के मैरियन बायोटेक के कफ सिरप बच्चों के लिए असुरक्षित: WHO

उज्बेकिस्तान से खांसी की दवाई खाने के बाद बच्चों की मौत की खबरें सामने आने के बाद नोएडा स्थित फार्मा कंपनी मैरियन बायोटेक पर संकट के बादल छा गए हैं।
Sputnik
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सिफारिश की है कि नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक द्वारा बनाए गए दो कफ सिरप का इस्तेमाल उज़्बेकिस्तान में बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
बुधवार को एक चिकित्सा उत्पाद चेतावनी में, WHO ने कहा कि मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित "सबस्टैंडर्ड मेडिकल प्रोडक्ट" ऐसे उत्पाद हैं जो गुणवत्ता मानकों या विशिष्टताओं को पूरा करने में विफल साबित होते हैं और इसलिए स्पेशिफिकेशन से बाहर हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दो उत्पाद एम्बरोनॉल सिरप और डीओके-1 मैक्स सिरप के कथित निर्माता ने इन प्रोडक्ट की सुरक्षा और गुणवत्ता पर WHO को गारंटी नहीं दी है।
दरअसल उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं द्वारा किए गए कफ सिरप के नमूनों के प्रयोगशाला विश्लेषण में पाया गया कि दोनों उत्पादों में दूषित पदार्थों के रूप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और/या एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा शामिल है।
बता दें कि 22 दिसंबर को उज्बेकिस्तान ने कहा कि मैरियन बायोटेक कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं का सेवन करने से 18 बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कंपनी का उत्पादन लाइसेंस निलंबित कर दिया था।
विचार-विमर्श करें