विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से 'ईमानदार बातचीत' करने की अपील की

पाकिस्तान में संकट की स्थिति में शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की मदद का अनुरोध किया था। इसके साथ मध्य पूर्व देशों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को सहायता देने पर सहमति व्यक्त की।
Sputnik
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से कई मुद्दों को लेकर बातचीत करने का आह्वान किया है।
एक विदेशी चैनल को साक्षात्कार देते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत पड़ोसी देश हैं और उनको ही यह निर्णय करना है कि क्या वे विस्तार करते हुए शांति से रहेंगे या झगड़ा करते हुए समय और सामग्री गँवाएंगे।

पाकिस्तानी पीएम ने कहा, "भारतीय सरकार और पीएम मोदी को मैं यह संदेश देता हूँ कि हम बैठकर कश्मीर जैसे अपने मुश्किल मुद्दों को हल करने के लिए ईमानदार बातचीत करें।”

शहबाज शरीफ ने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे से तीन युद्ध चलाए थे और उनके कारण सिर्फ लोगों को अधिक संकट, गरीबी और बेरोज़गारी मिलीं। उन्होंने कहा कि हमने अपना सबक सीखा है और हम शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए हमारे लिए अपने वास्तविक मुद्दों को हल करने में सक्षम होना जरूरी है।
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने जोर देकर यह भी कहा कि दोनों पाकिस्तान और भारत परमाणु ताकतें हैं और अगर युद्ध शुरू होगा तो कौन बचकर बताएगा क्या हुआ।
याद दिलाएं कि अब पाकिस्तान बढ़ते संकट का सामना कर रहा है। संकट के कारण पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश में ऊर्जा बचत की योजना को मंजूरी दी थी। इसके साथ पाकिस्तान के पेट्रोलियम डिविजन ने एक संसदीय पैनल को बताया था कि देश में गैस की कमी के कारण घंटों तक गैस का इस्तेमाल बंद किया जाएगा।
विचार-विमर्श करें