ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

35 यात्रियों को पीछे छोड़ अब अमृतसर-सिंगापुर फ्लाइट उड़ी

ऐसी ही एक घटना अभी कुछ दिन पहले सामने आई थी जब गो एयर की फ्लाइट बेंगलुरु से 55 यात्रियों को पीछे छोड़ कर दिल्ली के लिए उड़ गई थी।
Sputnik
पंजाब के जिले अमृतसर से सिंगापुर की फ्लाइट अपने तय समय से पहले 35 यात्रियों को पीछे छोड़कर चली गई।
स्कूट एयरलाइंस की फ्लाइट जिसका उड़ने का समय शाम 7:55 था और यह कई घंटे पहले दोपहर में 3:00 बजे ही उड़ गई, जिसकी वजह से कई यात्रियों को असुविधा का सामान करना पड़ा।
हवाईअड्डे के निदेशक वीके सेठ ने मीडिया को कहा कि पीछे रह गए सभी यात्रियों को एयरलाइन द्वारा सूचित किया गया कि उनकी मदद की जाएगी। घटना के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर सेठ ने कहा कि जिस एजेंट के जरिए यात्रियों ने फ्लाइट बुक की थी, उसने उन्हें समय में बदलाव की जानकारी नहीं दी थी।
एयरलाइंस की मानें तो यात्रियों को फ्लाइट की समय के बदलाव के बारे में ईमेल के द्वारा जानकारी दे दी गई थी।
ऑफबीट
पचास यात्रियों को लिए बगैर रवाना हुई फ्लाइट, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
आगे एयरलाइन ने यह भी कहा की प्लेन उन यात्रियों को लेकर चला गया था जिन्होंने ईमेल एक्सेस कर एयरपोर्ट पर चेकिंग किया था।
विचार-विमर्श करें