कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

जम्मू कश्मीर: आतंकी के पास से पहली बार मिला परफ्यूम IED

जम्मू पुलिस ने परफ्यूम IED के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इससे बड़े धमाके की साजिश रची जा रही थी।
Sputnik
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गुरुवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में परफ्यूम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है।
"यह पहली बार है जब हमने परफ्यूम IED बरामद किया है। हमने इससे पहले कोई परफ्यूम IED बरामद नहीं किया है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो IED फट जाएगा," पुलिस महानिदेशक ने कहा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नारवाल में 21 जनवरी को हुए IED धमाके में परफ्यूम IED का इस्तेमाल हुआ था। इस धमाके में शामिल आरिफ नाम के आतंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आतंकी आरिफ रियासी का रहने वाला है। पिछले तीन साल से सीमा पार लश्कर-ए-तैयबा* के हैंडलर के साथ जुड़ा था। आरिफ को दिसंबर के अंत में तीन IED प्राप्त हुए, जिनमें से दो का उसने नरवाल इलाके में विस्फोट में इस्तेमाल किया, पुलिस ने बताया।
बता दें कि नारवाल में 21 जनवरी को हुए IED धमाके में 9 लोग जख्मी भी हुए थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया था
*रूस में प्रतिबंधित
विचार-विमर्श करें