इसी दौरान, भीड़ में सांड के घुस जाने से भगदड़ मच गई जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं।
फिलहाल घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है।
अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दरगाह की लाइटों से सजावट हुई है। जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। तभी अचानक एक सांड कहीं से भीड़ में घुस जाता है और इधर-उधर दौड़ने लगता है।
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के आगरा में जनकपुरी महोत्सव में लोगों की भीड़ में सांड़ घुस गया था, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान करीब 10 से ज्यादा लोग सांड़ के हमले से घायल हो गए थे।