ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

महाराष्ट्र: उर्स मेले में सांड़ ने मचाया उत्पात, 14 लोग घायल

उस्मानाबाद शहर के हजरत ख्वाजा शमशुद्दीन गाजी रहमतुल्ला अलैही दरगाह पर एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी।
Sputnik
इसी दौरान, भीड़ में सांड के घुस जाने से भगदड़ मच गई जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं।

फिलहाल घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है।

अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दरगाह की लाइटों से सजावट हुई है। जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। तभी अचानक एक सांड कहीं से भीड़ में घुस जाता है और इधर-उधर दौड़ने लगता है।
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के आगरा में जनकपुरी महोत्सव में लोगों की भीड़ में सांड़ घुस गया था, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान करीब 10 से ज्यादा लोग सांड़ के हमले से घायल हो गए थे।
विचार-विमर्श करें