ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

तमिलनाडु में वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदू संगठन ने कराई कुत्तों की शादी

वेलेंटाइन डे दुनिया भर में प्यार के दिन का प्रतीक माना जाता है और इस दिन लाखों प्यार करने वाले युवा एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं।
Sputnik
भारत में तमिलनाडु राज्य के हिंदू मुन्नानी नामक संगठन के लोगों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में दो कुत्तों को कपड़े और माला पहनाकर शादी करा दी।
यह मामला है तमिलनाडु के शिवगंगा का जहां वैलेंटाइन डे के एक अलग तरीके के विरोध के तहत एक हिंदू संगठन ने कुत्तों के बीच विवाह समारोह का नकली प्रदर्शन किया।

हिन्दू मुन्नानी संगठन ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इसे ऐसा उत्सव बताया है जो भारत की संस्कृति के विरुद्ध है। संगठन ने आगे कहा कि वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों का प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन करना एक दुर्व्यवहार है और इसका विरोध करने के लिए उन्होंने कुत्तों की शादी कराई।

दुनिया भर के ज्यादातर हिस्सों में जहां वैलेंटाइन डे, पूरे पूरे जोशो-खरोस से मनाया जाता है, वहीं भारत में कुछ संगठन इस दिन का अपने अपने तरीके से विरोध करते हैं। भारतीय मीडिया के मुताबिक कुछ संगठन 14 फरवरी के विरोध में युवा जोड़ों की जबरन शादी भी करा देते हैं और कभी कभी जोड़ों के साथ मार पीट तक भी करते हैं।
विचार-विमर्श करें