ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

तमिलनाडु में वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदू संगठन ने कराई कुत्तों की शादी

© Photo : Social Media Mock marriage ceremony to protest against Valentine's Day
Mock marriage ceremony to protest against Valentine's Day - Sputnik भारत, 1920, 14.02.2023
सब्सक्राइब करें
वेलेंटाइन डे दुनिया भर में प्यार के दिन का प्रतीक माना जाता है और इस दिन लाखों प्यार करने वाले युवा एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं।
भारत में तमिलनाडु राज्य के हिंदू मुन्नानी नामक संगठन के लोगों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में दो कुत्तों को कपड़े और माला पहनाकर शादी करा दी।
यह मामला है तमिलनाडु के शिवगंगा का जहां वैलेंटाइन डे के एक अलग तरीके के विरोध के तहत एक हिंदू संगठन ने कुत्तों के बीच विवाह समारोह का नकली प्रदर्शन किया।

हिन्दू मुन्नानी संगठन ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इसे ऐसा उत्सव बताया है जो भारत की संस्कृति के विरुद्ध है। संगठन ने आगे कहा कि वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों का प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन करना एक दुर्व्यवहार है और इसका विरोध करने के लिए उन्होंने कुत्तों की शादी कराई।

दुनिया भर के ज्यादातर हिस्सों में जहां वैलेंटाइन डे, पूरे पूरे जोशो-खरोस से मनाया जाता है, वहीं भारत में कुछ संगठन इस दिन का अपने अपने तरीके से विरोध करते हैं। भारतीय मीडिया के मुताबिक कुछ संगठन 14 फरवरी के विरोध में युवा जोड़ों की जबरन शादी भी करा देते हैं और कभी कभी जोड़ों के साथ मार पीट तक भी करते हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала