विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

चीन ने पाकिस्तान में वाणिज्य दूतावास कार्यालय बंद किया

दूतावास ने समय-सीमा के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रदान करने से परहेज करते हुए अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की। चीन के इस ऐलान के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा लेना मुश्किल हो जाएगा।
Sputnik
चीन ने "तकनीकी मुद्दों" के कारण पाकिस्तान में अपने दूतावास के कांसुलर सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
"तकनीकी मुद्दों के कारण, इस्लामाबाद में चीनी दूतावास का कांसुलर सेक्शन 13 फरवरी, 2023 से अगली सूचना तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा" नोटिस में कहा गया है।
अधिसूचना चीनी सरकार द्वारा पिछले सप्ताह के नोटिस का अनुसरण करती है, जिसमें चीन ने अपने नागरिकों को यह चेतावनी दी है कि वे सुरक्षा हालात को देखते हुए पाकिस्‍तान में रहने के दौरान बहुत ही ज्‍यादा सतर्क रहें।
दरअसल पाकिस्तान में पिछले साल के अंत से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी जा रही है, जब पाकिस्तानी तालिबान समूह ने सरकार के साथ अपने समझौते को खत्म कर दिया था।
बता दें कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूहों ने महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) पर काम कर रहे चीनी नागरिकों पर भी कई बार हमला किया है, जिसका उद्देश्य बीजिंग के बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पहल के एक प्रमुख खंड को खतरे में डालना है।
विचार-विमर्श करें