विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

इटली नाव दुर्घटना में पाक नागरिकों के डूबने पर पीएम शहबाज ने दुख जताया

नाव तुर्की से रवाना हुई थी और पाकिस्तान अफगानिस्तान, ईरान व कई अन्य देशों के लोगों को ले जा रही थी।
Sputnik
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को इटली में शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 63 लोगों की मौत पर टिप्पणी की है।
"इटली में एक नाव दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक पाकिस्तानियों के डूबने की खबरें बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। मैंने विदेश कार्यालय को यथाशीघ्र तथ्यों का पता लगाने का निर्देश दिया है," शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया।
इस बीच रोम स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि रविवार को डूबी नाव में अन्य लोगों के अलावा 40 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे। बचाव अधिकारियों ने 28 पाकिस्तानियों के शवों को समुद्र से बाहर निकाला है। नाव पर सवार 12 और पाकिस्तानी नागरिक अभी भी लापता हैं। पाकिस्तानी अधिकारी इतालवी अधिकारियों, बचाव दल और समुद्री एजेंसियों के संपर्क में हैं।
बता दें, इटली के दक्षिणी तट पर रविवार को शरणार्थियों से भरी नाव के चट्टान से टकराकर डूबने से 12 बच्चों समेत 63 लोगों की मौत हो गई। नाव में 140 से 150 के करीब लोग सवार थे। 81 लोगों को बचा लिया गया है। उनमें से 22 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि भूमध्य सागर मार्ग को दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014 से अब तक इस रास्ते का इस्तेमाल करने वाले 17,000 लोग या तो जान गँवा चुके हैं या लापता हो गए हैं।
विचार-विमर्श करें