भारतीय सेना अपनी आर्टिलरी यानी तोपखाने की मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।
इसी क्रम में सेना ने 310 एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) खरीदने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को सौंपा है।
"310 तोपों को हासिल करने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद ऑर्डर दिए जा सकते हैं," रक्षा सूत्रों ने बताया।
गौरतलब है कि लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेशी तोप यानी एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों से लेकर सिक्किम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है । उन्नत आर्टिलरी गन सिस्टम परियोजना एक आधुनिक 155 मिलीमीटर कैलिबर तोप है। इसे पुरानी आर्टिलरी गन की जगह पे नियुक्त करने के लिए बनाया जा रहा है।