विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान: अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में 4 लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

स्थानीय अधिकारियों ने मुताबिक हमले के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
Sputnik
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने बारात ले जा रही एक वैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बच्चों और महिलाओं समेत करीब 20 लोग नसीराबाद जिले में एक शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए गंडावाह गांव जा रहे थे, लेकिन जब वे सोहेजे लेवीज चौकी के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने वैन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

"हमले में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए," झाल मगसी के पुलिस उपायुक्त ने बताया।

मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को गंडावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि चार घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें क्वेटा के अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इस बीच बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने झाल मगसी के उपायुक्त से इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
बता दें कि इससे पहले छह मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक बम धमाके में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
विचार-विमर्श करें