विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

नेपाल ने अमृतपाल सिंह को निगरानी सूची में डाला।

भारत के पंजाब में जालंधर-मोगा रोड स्थित महतपुर गाँव में पंजाब पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल सिंह भागने में सफल रहा था।
Sputnik
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पड़ोसी देश नेपाल ने अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है ।
वहीं आगे भारत ने नेपाल के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके भागने का प्रयास करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। मीडिया के मुताबिक नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दूतावास के अनुरोध के बाद आव्रजन विभाग ने अमृतपाल को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है।
Sputnik मान्यता
कौन हैं अमृतपाल सिंह और क्या वह पंजाब की शांति के लिए खतरा है?

"हमें (भारतीय) दूतावास से उनके पासपोर्ट की एक प्रति के साथ एक लिखित नोट मिला है, जिसमें संदेह है कि अमृतपाल सिंह ने नेपाल में प्रवेश कर दिया होगा। इसके अलावा अलगाववादी समूह के सदस्य अमृतपाल सिंह को निगरानी सूची में डालने के लिए कहा गया है," विभाग के सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडे ने कहा।

भारत सरकार को अंदेशा है कि अमृतपाल नेपाल में कहीं छिपा हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
नेपाली मीडिया की मानें तो सिंह वर्तमान नेपाल में छिपा हुआ है।
विचार-विमर्श करें