Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

जानें भारत और चीन के बीच की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर क्या चल रहा है?

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पीएलए सैनिकों की तैनाती के मद्देनजर सेना से चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कड़ी निगरानी रखने को कहा क्योंकि उत्तरी क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। Sputnik ने LAC पर बात की भारतीय सेना से मेजर जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए एसपी सिन्हा से।
Sputnik
हाल के दिनों में भारत और चीन के बीच कई ऐसे मौके आए जब दोनों देशों ने एक दूसरे से आपत्ति जताई, जैसे भारत के गृह मंत्री अमित शाह के देश के उत्तर पूर्व में स्थित राज्य अरुणाचल प्रदेश का दौरा, चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों का नाम बदले जाना, इसके बाद, डोकलाम को लेकर चीन और भूटान के बीच एक संभावित सौदे पर अटकलें लगाए जाना और आखिर में भारत द्वारा तीन जगहों पर G20 बैठकें आयोजित करना जिन्हें चीन विवादित क्षेत्र समझता है। चीन अरुणाचल के ईटानगर में हुई पहली मीटिंग में नहीं आया और उम्मीद है कि वह लेह और श्रीनगर में होने वाली दो मुलाकातों का भी बहिष्कार करेगा।
सेवानिवृत्त मेजर जनरल एसपी सिन्हा ने भारत और चीन के बीच LAC पर ताजा हालातों पर नजर डालते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण है, और कोई भी किसी को हल्के में नहीं लेना चाहता इसलिए सीमा पर काफी तदाद में सेना की तैनाती की गई है।

"भारत, चीन संबंध के रिश्ते में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का मतलब है कि भारत हो या चीन जो कुछ भी वे इस वक्त कंट्रोल कर रहे हैं, वह LAC है और इसलिए इसे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल कहा जाता है। चीन भारत से अतिरिक्त जमीन हथियाने के उद्देश्य से 2 स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप बैकवर्ड तकनीक का सहारा लेता रहा है। भारत-चीन संबंधों के इतिहास में पहली बार चीन पैंगोंगसो के दक्षिणी हिस्से में पहाड़ों की चोटियों से पीछे हट गया है। इससे यह साबित होता है कि चीन जानता है कि वह अब भारत से खिलवाड़ नहीं कर सकता, और दोनों देश एक-दूसरे को हल्के में नहीं ले रहे हैं और इसका मतलब है कि सीमा पर बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती है जिसमें काफी पैसा खर्च होता है, लेकिन इसको टाला नही जा सकता। इसलिए अगर हम इसका विश्लेषण करें, संक्षेप में बताने की कोशिश करें, LAC पर स्थिति तनावपूर्ण है, सैन्य उपकरणों की भारी तैनाती है और दोनों वेट एंड वाच का खेल खेल रहे हैं। और दोनों में से कोई भी कोई जोखिम नहीं लेना चाहता," मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एसपी सिन्हा ने Sputnik को बताया।

रक्षा विशेषज्ञ सेवानिवृत्त मेजर जनरल एसपी सिन्हा ने Sputnik को बताया कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों देशों में से किसका पलड़ा भारी है। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों के कमजोर रवैये से चीन फायदे की स्थिति में है लेकिन भारत भी तेजी से चीन के पीछे है और जल्द ही उसकी बराबरी कर लेगा, जैसे भारत भी चीन की तर्ज पर सीमा के किनारे गाँव, सड़कें विकसित कर रहा है।

"चीन ने LAC और अपने हिस्से पर सैन्य बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए भारी तैयारी की है। इसलिए सैन्य बुनियादी ढांचे के मामले में चीन फायदे के स्थिति में है, इसमें कोई शक नहीं है। और यह फायदा चीन को इसलिए मिला है क्योंकि भारत की पिछली सरकारें कमजोर रही हैं। पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज ने 73 रणनीतिक सड़कें की कल्पना की थी लेकिन 8 से 12 साल तक की अवधि में केवल कोई 7-8 सड़कें बनीं और अब 95 फीसदी सड़कें बन चुकी हैं। यह मेरा विश्वास है कि जल्द ही सभी 73 सामरिक सड़कें बन जाएंगी। चीन सीमा के पास गांवों को बसाने की कोशिश कर रहा है। हम भी गांवों का विकास करने लगे हैं। इसलिए कुल मिलाकर हमने देर से शुरुआत की। लेकिन हम तेजी से भाग रहे हैं, हम चीन को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और यही चीन की चिंता है," रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा ने कहा।

Sputnik ने सेवानिवृत्त मेजर जनरल सिन्हा से LAC पर भारत की तैयारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि भारत पूरी तरह से तैयार है। भारतीय सेना ने तोपें, रॉकेट, रडार और टैंक तैनात किए हैं। इसके साथ हजारों सैनिकों के तैनाती भी की गई है जिससे किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।
लद्दाख स्टैन्डॉर्फ
LAC पर हालात स्थिर लेकिन अप्रत्याशित है: भारतीय सेना प्रमुख

"भारत संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर, राजनयिक स्तर पर, सरकारी स्तर पर, सशस्त्र बलों के स्तर पर, राजनीतिक स्तर पर जवाब दे रहा है। भारत और भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार 50,000 सैनिकों को LAC पर तैनात किया गया है और यथास्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास को सुनिश्चित करने और रोकने के लिए 2020 से तैनात किया गया है।भारतीय सेना ने मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली तोपें, लंबी दूरी के रॉकेट, निगरानी उपकरण, रडार, टैंक तैनात किए हैं। पहली बार हम चीन को विश्वास दिलाने में कामयाब हुए हैं। हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेंगे," सेवानिवृत्त मेजर जनरल सिन्हा ने बताया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के तथाकथित मॉडल गांवों या वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब जिओकांग के जवाब के रूप में, भारत नागरिक-सैन्य साझेदारी के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश में सीमावर्ती गांवों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने पर रक्षा विशेषज्ञ सेवानिवृत्त मेजर जनरल सिन्हा ने कहा कि लोग जब अरुणाचल आएंगे और घूम कर जाएंगे तो हम धारणा युद्ध जीतने में सक्षम होंगे।

"LAC के नजदीक स्थित गांवों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर जब देश-विदेश से सैलानी इस क्षेत्र को देखने आते हैं, जब लौटते हैं तो हम धारणा युद्ध जीत रहे हैं कि यह जमीन हमारी थी, और हमेशा हमारी ही रहेगी। ये सभी लोग इस बात के गवाह होंगे कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था और यह भारत का हिस्सा था। तो यह एक रणनीति है, चीन की रणनीति के विपरीत है जो LAC के पास गांवों को एक नागरिक संगठन के रूप में विकसित करने की कोशिश कर रहा था। हमने अपना इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। हम गांवों का विकास कर रहे हैं और वे गांव रीयल टाइम चीनी गतिविधियों की जानकारी देंगे," सेवानिवृत्त मेजर जनरल सिन्हा ने कहा।

भारत द्वारा लघु जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर सेवानिवृत्त मेजर जनरल सिन्हा ने आगे इंटरव्यू में बताया कि इसके क्या मायने होंगे।

सीमा के पास कई जलविद्युत परियोजनाएं के कई फायदे हैं। जब इन पनबिजली परियोजनाओं का इस्तेमाल बिजली पैदा करने के लिए किया जा सकता है, तो इनका इस्तेमाल चीनी सैनिकों की आवाजाही को रोकने के लिए किया जा सकता है। जिस क्षण हम देखते हैं कि स्थिति प्रतिकूल है, हम पानी का उपयोग कर सकते हैं और क्षेत्र में बाढ़ लाने का प्रयास कर सकते हैं," रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एसपी सिन्हा ने कहा।

आखिर में जब रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा से भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों और बॉर्डर पर तनाव होने के बावजूद व्यापार संबंधो के बारें में पूछा गया तो उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि आप किसी भी देश से ऐसा नहीं कर सकते कि व्यापार संबंधों को त्याग दिया जाए हालांकि हमारा दूसरा पड़ोसी पाकिस्तान इसका अपवाद हो सकता है। इसके साथ साथ चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के नाम बदले जाने को भी उन्होंने नाटक की राजनीति करार दिया।
लद्दाख स्टैन्डॉर्फ
चीन के प्रभारी राजदूत: LAC पर स्थिति जटिल, लेकिन भारत से युद्ध नहीं चाहते

"जब हम संबंधों को दोनों देशों के नजरिए से देखते हैं तथ्य यह है कि दोनों रक्षात्मक हैं। भारत ने विभिन्न मंचों पर यह स्पष्ट कर दिया था कि अरुणाचल प्रदेश हमारा है, और हमेशा हमारा ही रहेगा और चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों को चीनी नाम देने की जो नौटंकी की जा रही है, उसका कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है। यह सिर्फ नाटक की राजनीति है और चीन की धारणा युद्ध जीतने की कोशिश है, इससे परिणाम नहीं मिलने वाला है। वहीं व्यापार संबंधों पर आप पूरी तरह से ऐसा नहीं कर सकते। शत्रु देश होने पर भी दो देशों के बीच व्यापार से खुद को त्यागें या अलग करें। पाकिस्तान अपवाद है," रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सिन्हा ने कहा।

मेजर जनरल सिन्हा ने आगे कहा कि जब चीन की बात आती है तो चीन मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है और भारी मात्रा में सामान की आपूर्ति करता रहा है और आप जानते हैं कि रातों-रात चीजें बदल नहीं सकतीं। सरकार ने यह माना है कि हमें भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम जो कुछ भी चीन से आयात कर रहे हैं, हम अपने देश के भीतर ही बनाना शुरू करें। वह स्थिति धीरे-धीरे होती है और धीरे-धीरे हम स्थिति पर नियंत्रण कर सकते हैं।
विचार-विमर्श करें