लद्दाख स्टैन्डॉर्फ
भारत और चीन की सेनाओं के बीच 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बड़ी झड़पें हुईं। तभी से, दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

चीन के प्रभारी राजदूत: LAC पर स्थिति जटिल, लेकिन भारत से युद्ध नहीं चाहते

 - Sputnik भारत, 1920, 23.03.2023
सब्सक्राइब करें
भारत और चीन की सेनाओं के बीच साल 2020 में लद्दाख के गलवान में झड़प के बाद दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति तनावपूर्ण है हालांकि दोनों देश तनाव कम करने के लिए द्विपक्षीय संवाद का रास्ता चुना है।
भारत और चीन को सीमा की स्थिति से उत्पन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा किंतु दोनों देश युद्ध या टकराव नहीं चाहते, भारत में चीनी दूतावास के प्रभारी मा जिया ने कहा।
मीडिया से बात करते हुए मा जिया ने सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति को "बहुत जटिल" कहा है। उन्होंने कहा कि एक समझौते पर पहुंचना आसान नहीं था, यही कारण है कि दोनों देश बातचीत के लिए स्थापित तंत्र और वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठकों के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं।

"हमें यह विश्वास है कि चीन और भारत युद्ध नहीं चाहते हैं। हम में से कोई भी पक्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में युद्ध या टकराव नहीं चाहता है," जिया ने कहा।

साथ ही उन्होंने कहा सीमा का मुद्दा कई वर्षों के इतिहास में रहा है और किसी समझौते पर पहुंचना आसान नहीं है।

"यही कारण है कि हम इसके बारे में बात करना जारी रखते हैं। हमें समस्याओं का सामना करना होगा और हमें बात करनी होगी। मुझे लगता है कि दोनों पक्षों की मंशा संबंध सुधारने की है। दोनों देश के नेताओं के बीच पहले से ही इस पर आम सहमति है और मुझे लगता है कि हम कोई रास्ता निकाल सकते हैं," जिया ने कहा।

गौरतलब है कि भारत में चीनी राजदूत के रूप में सुन वीदोंग का कार्यकाल साल 2022 के अक्टूबर महीने में पूर्ण होने के पश्चात चीन ने अभी तक इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की है। वरिष्ठ राजनयिक मा जिया नयी दिल्ली में चीनी मिशन की प्रभारी हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала