कम से कम 19 देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जताई है, ब्रिक्स में दक्षिण अफ्रीका के शेरपा अनिल सुकलाल का हवाला देते हुए एक पश्चिमी मीडिया ने रिपोर्ट की।
उस मीडिया के अनुसार, जून में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में उनके अनुरोधों पर चर्चा की जाएगी।
"[बैठक में] ब्रिक्स के विस्तार और ऐसे रूपों पर चर्चा की जाएगी, जिनको ब्रिक्स ले सकता है। तेरह देशों ने औपचारिक रूप से सदस्यता का अनुरोध किया है, छह और देशों ने अनौपचारिक रूप से यह किया है। हमें रोज़ इस तरह के अनुरोध मिलते हैं," अनिल सुकलाल के हवाले से उस पश्चिमी मीडिया ने बताया।
याद दिलाएं कि अप्रैल की शुरुआत में अनिल सुकलाल ने Sputnik को बताया कि पश्चिमी देशों के दबाव के कारण ब्रिक्स में साझेदारी ज्यादा मजबूत और तेज ही हो गई और कि ग्लोबल साउथ के दर्जनों देश ब्रिक्स परिवार का हिस्सा बनने का अनुरोध कर रहे हैं।