विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ट्यूनीशिया ब्रिक्स में शामिल होने पर विचार कर रहा है: 25 जुलाई आंदोलन प्रवक्ता

© SputnikBRICS summit
BRICS summit - Sputnik भारत, 1920, 09.04.2023
सब्सक्राइब करें
ट्यूनीशिया (Sputnik) - ट्यूनीशिया अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ रुकी हुई बातचीत के बीच ब्रिक्स समूह में शामिल होने पर विचार कर रहा है, 25 जुलाई आंदोलन के प्रवक्ता महमूद बेन मब्रौक ने Sputnik को बताया।
ट्यूनीशियाई सरकार के जानकार सूत्रों का हवाला देते हुए महमूद बेन मब्रौक ने कहा, "मेरे पास जानकारी है कि ट्यूनिस ब्रिक्स समूह में शामिल होने के मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस पर अन्य संभावनाओं के साथ विचार किया जा रहा है और इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।"

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह आईएमएफ से "फरमान" स्वीकार नहीं करेंगे और चेतावनी दी थी कि सब्सिडी में कटौती अस्वीकार्य है और इससे ट्यूनीशियाई आबादी और देश में संभावित अशांति बढ़ेगी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала