विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

तुर्किए में भूकंप के 76 दिन बाद बिल्ली मलबे से जिंदा बाहर निकली

तुर्किए में भूकंप प्रकृति के प्रकोप और मानवता पर इसके दूरगामी प्रभावों की कष्टप्रद स्मृति जागृत करता है। हालांकि भयानक त्रासदी से जुड़ी कुछ अद्भुत बचाव कहानियां नम नेत्रों में जीवन और जिजीविषा की उत्कंठा जगाता है।
Sputnik
फरवरी के अंत में तुर्किए और सीरिया के कुछ हिस्सों में आए विनाशकारी भूकंप में बेचारा नन्हा स दब गया था।
मिर्गी से पीड़ित बिल्ली ने एक बार फिर दिन के प्रकाश को देखने के लिए ढाई महीने का इंतजार किया है।
हम सभी जानते हैं कि एक बिल्ली के नौ जीवन होते हैं, लेकिन हमें यकीन नहीं है कि यह ठीक इस बिल्ली की कितनी अंतिम जीवन बची हुई है।
फ़ोटो गेलरी
तुर्की में भूकंप के बाद बचाने वाले और बचाये गये जानवर
इसी साल फरवरी में तुर्किए और सीरिया में आए तेज भूकम्प से करीब 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई और अनेकों गगनचुंबी भवनों धरती में भूगर्भस्थ हो गए।
विचार-विमर्श करें